छिबरामऊ(बिलग्राम)हर्रेयापुर में दो दिवसीय एतहासिक दंगल का आज उदघाटन हुआ।
क्षेत्र के गांव हर्रेयापुर में कई बर्षों से स्वर्गीय पहलवान संतराम की स्मृति में उनके नाती सुधीर त्रिपाठी द्वारा दंगल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथ के रुप में प्रदेश के कानून मंत्री ब्रेजेश पाठक के बड़े भाई राजेश पाठक जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें पहली कुश्ती आकाश पहलबान माधौगंज और झींझक के पहलवान पुष्पेन्द्र के बीच में हुयी, जिसमें झींझक पहलबान ने बाजी मारी जिसे ग्यारह हजार रु नगद पुरस्कार राजेश पाठक जी के द्वारा दिया गया। वहीं कई अन्य प्रदेशों से नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया इस मौके पर भाजपा नेता अभयशंकर शुक्ल,आकाश तिवारी ,अनुपम सिंह पटेल,गोबिन्द द्विवेदी ,गंगाभक्त सिंह,रामकिशोर तिवारी ,अमर सिंह,सर्वेश ,रामतीर्थ सहित हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित रही।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …