हरियावां,हरदोई।विकास खंड हरियॉवा में आयोजित बैठक में सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में गरीब, मजदूर, किसानों के एक से एक उम्दा योजनाएं संचालित की हैं।आजादी के बाद बिजली को तरस रहे गांवों को रोशन किया लो वोल्टेज आदि समस्या से निजात दिलाने को जगह-जगह बिजलीघरों की स्थापना कराई जिसका आज लोगों को लाभ मिल रहा है।वहीं सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबों को कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं।वहीं बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिए, शौचालयों का निर्माण कराया गया वहीं गांव एवं शहरों में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया।उन्होंने बताया कि भाजपा सर्व धर्म समाज की पार्टी है,जो भला एवं विकास कर रही है साथ ही उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला कहा कि पार्टी की उपलब्धियों से गैर दल बौखला रहे हैं।वहीं उन्होंने क्षेत्र में अपनी विधायक कार्यकाल में कराए गए एवं कराए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया इससे पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का फूलों से स्वागत भी किया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …