हरदोई।डॉ हरिशंकर मिश्र पीजी कॉलेज, मलिहामऊ में चल रहे पाँच दिवसीय स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के तहत प्रशिक्षण दिया गया।तृतीय दिवस में महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय मिश्र, प्राचार्य मनोज सिंह, शिविर संचालक स्काउट प्रेम श्रीवास्तव, शिविर संचालिका गाइड वीना नागपाल एवं संघ शिविर संचालिका श्वेता त्रिवेदी, बीएड विभागाध्यक्ष वंदना दीक्षित, एनएसए व डीएलएड विभागाध्यक्ष नफीस अहमद, पंकज गुप्ता, प्रकाश मौर्या, उमेश चन्द्र द्विवेदी राजीव दुबे, चाँद बाबू, राजुल दत्त, सागर सिंह, प्रेमलता बाजपेई, व शैशव त्रिपाठी की उपस्थिति में तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश प्रार्थना से हुआ, जिसमें स्काउट गाइड, प्रार्थना, झण्डा गीत, सैल्यूट तथा स्वागत ताली, ध्वजारोहण तथा ध्वज को लपेटना फहराना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, शाखायें, पाठ्यक्रम, राज्य पुरस्कार, एवं राष्ट्रपति पुरस्कार, व्यस्क प्रशिक्षण स्काउट गाइड के मूल आधारों से छात्रों को अवगत कराया गया तथा स्काउट गाइड के प्रति जागरूक कर प्रोत्साहित किया। स्काउट के मूल मन्त्र प्रसन्न रहो, कोशिश करो, तैयार रहो, देवा करो आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …