पाली/हरदोई।पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पाली पुलिस द्वारा अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पाली नगर के मोहल्ला शेखसराय में पुलिस ने जुएं के एक अड्डे पर छापा मारा।पुलिस के छापे से जुआडियो में हडकम्प मच गया।
पुलिस ने जुए के अड्डे से एक को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पाली नगर के मोहल्ला शेख सराय में तलिया के पास एसआई अनुपम भदौरिया, सिपाही गौरव मोहित ने जुए के अड्डे पर छापा मारा तो पुलिस को देख जुआड़ियों में हड़कंप मच गया। चार जुआरी फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने धर दबोचा, जिसने अपना नाम रईस पुत्र सफीउल्ला बताया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया जबकि1250 भी फड से मिले है।थाना अध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जानलेवा हत्या के मामले में भी वांछित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अफसर पुत्र अल्लन गुच्छन पुत्र शरीफ पाले पुत्र नसीब व शादाब पुत्र नसीब मौके से फरार हो गए।