मल्लावां/ हरदोई।कोतवाली मल्लावां में तैनात होमगार्ड लालजीत , राजाराम , बच्चूलाल को सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने ईमानदारी व लगन पूर्वक कार्य करने वाले होमगार्डों को अंग वस्त्र व रामचरितमानस भेंट कर सम्मान सहित विदा किया।इस मौके पर कंपनी कमांडर जयशंकर तिवारी , डिओ वीरपाल , पीसी रामरमेश सहित विश्राम , नीरप्रताप सहित सभी होमगार्ड मौजूद रहे ।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …