हरपालपुर/हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को चाऊमीन खिलाने के बहाने अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को पड़ोस के 14 वर्षीय किशोर ने अपने घर चाउमीन खिलाने के बहाने अपने घर ले जाकर 9 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म किया था।बालिका की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे आनन-फानन में हरपालपुर के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये जहां से पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराया था।पिता की तहरीर पर आरोपी सवी पुत्र छुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया गया है।