सण्डीला/हरदोई।नगर की प्रसिद्ध दरगाह सिराहोज़ के सम्बंधित दो प्रसिद्ध धार्मिक हस्तियों के विगत दिन निधन होजाने पर आज छोटा चौराहा स्थित कोऑपरेटिव स्टोर में तहरीक परचमें मोहम्मदी की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया।जिसमें शहर क़ाज़ी सय्यद मो आरिफ अब्दुल्लाह ने शोक प्रकट करते हुए कहा की नगर की दोनों हस्तियां अल्लामा मौलाना सय्यद अतीकुर्रहमान नक़्शबन्दी साहब व डॉक्टर सय्यद मो0 तारिक़ नक़्शबन्दी साहब मिल्लत के अलमबरदार थे। उन्होंने अपने जिंदगी का बेहतर हिस्सा दींन व सरियत के हिफाजत में लगाया तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीदउद्दीन अहमद नेउनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अल्लामा मौलाना सय्यद अतीकुर्रहमान साहब एक बाअखलाक,बअमल आलिम व ज़ाहिद इंसान थे और रईसुल इस्लाम, डॉ सय्यद मो तारिक़ का अच्छा अखलाक अवाम को अपनी ओर आकर्षित करता था।इन दोनों हस्तियों के निधन से कौम का बड़ा नुकसान हुआ है।मौलाना सय्यद लईक नक़्शबन्दी व सभासद सय्यद हसन मक्की ने अल्लामा मौलाना अतीकुर्रहमान व पीरे तरीक़त डॉ मो तारिक़ के बौद्धिक व्यक्तित्व, ज़ाहेदाना जिन्दगी पर अपने विचार रखे।दरगाह हज़रत साग़र मियां के सज्जादानशीन मुईज़ उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती,कोऑपरेटिव स्टोर के सभापति अनवारुल हक़ ने मरहूमीं के जिंदगी पर रोशनी डाली और अल्लाह उनके दरजात को बुलन्द करे।सूफी शफी अहमद साबरी, नबीउल्लाह अन्सारी डॉ मो साकिब,डॉ मो दानिश,मो काशिफ़ मौलाना शरफुल हक़ मो ख़ालिद,फरहत महमूद आदि ओलमा मौजूद रहे।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …