माधौगंज,हरदोई।बुआ के घर से होली त्योहार मनाकर घर जा रहे युवक की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।जिससे दोनों बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।वही बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डॉक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव तपनौर निवासी विनीत18 वर्ष पुत्र मुन्ना बाइक से अपने चाचा राजेश 25 वर्ष पुत्र पंचम लाल के साथ क्षेत्र के गांव तकिया में अपनी बुआ के घर होली मनाने सोमवार की सुबह गया था। वापस लौटते समय माधौगंज-बघौली मार्ग पहुंतेरा गांव के निकट कस्बे की ओर से जा रही बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई टक्कर लगने से बाइक सवार विनीत उसके चाचा राजेश व उसी गांव के सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरी बाइक पर सवार श्यामवीर 21 वर्ष पुत्र कमल निवासी कटार पुर थाना बिलग्राम भी घायल हो गया सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर अरुण मोहन ने विनीत व श्यामवीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश व सुधीर को जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि श्यामवीर तीन बहनों में अकेला था।