हरदोई।पिहानी चेयरमैन पद के लिए हुए उपचुनाव में बसपा के हाजी जमाल साजिद ने 6689 मत पाकर 829 मतों से मुकाबला जीत लिया है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर सईद ने 5860 मत प्राप्त किये हैं।
शुरुआती चक्रों में डॉ सईद लगातार बढ़त बनाए रहे लेकिन अंतिम कुछ चक्रों में वे ऐसे पिछड़े की बाज़ी जमाल के हाथ आ गई। भाजपा के अवधेश रस्तोगी को 1194 और सपा के गुड्डू राठौर को 828 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।