टिलेटर संचालन के लिए कर्मचारी की नियुक्ति व केंद्रीय विद्यालय में 50 बेड का एल 2 हैं प्रमुख मांगें
हरदोई।मुख्यमंत्री से कोरोना की स्थिति को लेकर विधायक सांडी प्रभाष कुमार की टेलीफोन से वार्ता के दौरान जनपद की समस्याओं के बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में आज विधायक सांडी प्रभाष कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को 11 सूत्रीय मांगपत्र भेजा है।जिसमें हरदोई के खाली वेंटिलेटर के संचालन के लिए तत्काल संविदा पर कर्मचारी नियुक्त करने, केंद्रीय विद्यालय में एक 50 बेड का एल 2 अस्पताल शुरू करने, रेमिडिसीविर दवा के स्टॉक की रोज जानकारी देने, जनपद में दो नवीन सीटी स्कैन मशीन तथा वर्तमान में संचालित मशीन को 24 घण्टे खुला रखने, निशुल्क भोजन वितरण शुरू करने, प्लाज्मा और रक्तदान करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कोरोना योद्धा प्रमाणपत्र दिए जाने, 25 नवीन ऑक्सीजन एम्बुलेंस, टेलिमिडिसिन सुविधा शुरू करने, धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने, कोरोना के सही हो रहे मरीजों के सकारात्मक वीडियो जनता में प्रसारित करने के साथ साथ सरकार द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र शुरू करने हेतु अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बारे में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन प्राप्त हुआ है।