हरदोई।संकट के समय में तमाम सामजिक संगठन भी अपने अपने स्तर से प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मिशन सहयोगी फाउंडेशन ने हरदोई नगर में अपनी रसोई शुरू कर दी है, जो रोज़ शाम का भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी।फाउंडेशन के संयोजक मोहन मिश्र ने ये भी अपील की है, कि अगर आपके आस पड़ोस में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की आवश्यकता है तो वो हेल्पलाइन नम्बर 8052358753 पर संपर्क करके शाम 5 बजे तक सूचना दे सकता है। टीम के वालंटियर घर बैठे निशुल्क भोजन पहुंचाएंगे। मिशन सहयोगी की तरफ से हरदोई नगर की विभिन्न जगहों पर भोजन वितरण का कार्यक्रम अर्पित गुप्ता, प्रियम श्रीवास्तव व शिवा गुप्ता के सहयोग से किया गया।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …