बिलग्राम ।। माधौगंज तरुणमित्र समाचार पत्र के संवाददाता व समाजसेवी मुन्नूलाल द्विवेदी का लखनऊ में इलाज के दरमियान निधन होगया । मुन्नूलाल जी एक हप्ता पहले कोरोना पॉजीटिव होने पर घर में होम आसोलेसन थे शनिवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन सीएचसी लाए जहा डाक्टरो ने कोविड एल 2 रिफर कर दिया । एल 2 से लखनऊ भेजा गया लखनऊ में इलाज के दौरान 2 बजे रात्रि को उनका निधन होगया । आज सुबह मेहदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । साथी पत्रकार मायाप्रकाश अग्निहोत्री , अखिलेश गुप्ता , यतीन्द्र भदौरिया , नन्दकिशोर गुप्ता , मुकेश गुप्ता , प्रमोद गुप्ता , सुधीर गंगवार , संजय मौर्या , अखिल दीक्षित , प्रदुम तिवारी मनीष तिवारी , महेंद्र वर्मा , अभिनव द्विवेदी , रामकिशोर शर्मा , आशीष पटेल , रामनरेश आर्य , ने पत्रकार कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना कर शोक व्यक्त किया ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …