पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
कछौना,हरदोई।कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम तेरवा में अज्ञात चोरों ने बीती रात घर में घुसकर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर एवं कपड़े चोरी कर घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना में दी।पीड़ित रामौतार उर्फ़ भन्ते जी निवासी तेरवा ने बताया मेरा भतीजा बबलू अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता है। शनिवार की रात बौद्ध विहार के प्रांगण से अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें घर के अंदर रखा कीमती जेवर 2 जोड़ी पायल, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, दो बैग कपड़े सहित 11000 ₹ नगद की चोरी हुई। चोरी करते समय आवाज होने पर जब परिजन उठे तो परिजनों के उठने की आहट पाकर चोर घर से फरार हो गए। परिजनों की चीख सुनकर गांव वाले भी इकट्ठा हो गए। इस घटना से परिजन काफी भयभीत हैं। भंते जी ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा।