हरदोई। वर्तमान समय में कोरोना का खतरा अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में ले रहा है जिससे लोगों को बचाने के लिए शासन प्रशासन के साथ समाजसेवियों की टोलियां लगातार जुटी हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजसेवी पं. आशुतोष आजाद ने भी खेरिया ग्रामवासियों को कोरोना के खतरे से बचाने का संकल्प लिया है। ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आशुतोष आजाद ने टीम कोरोना वॉरियर हरदोई के सहयोग से अपनी ग्राम सभा खेरिया एवं क्षेत्र के लिये निशुल्क कोरोना दवाई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन केन, सेनेटाइजर की व्यवस्था की है जिसे जरूरत पड़ने पर खेरिया ग्रामसभा के नागरिक आशुतोष बाजपेयी से तुरंत प्राप्त कर सकते है। पंचायत चुनावों के खत्म होने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है लेकिन जागरूकता के माध्यम से कोरोना संक्रमण को काफी कम किया जा सकता है जिसकी पहल आशुतोष बाजपेयी आजाद ने ग्रामसभा खेरिया से की है।
बतातें चलें कि समाजसेवी आशुतोष आजाद पेशे से वकील है कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर कई सालों से जनहित के कार्य करते चले आ रहे है।















