हरदोई।जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में गठित बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से 14 मई 2021 को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले सम्भावित बाल विवाहों पर निगरानी बनाये रखने तथा उन्हें रोकने हेतु रणनीति तैयार कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे सम्भावित बाल विवाहों को रोका जा सके। इस सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, समस्त थानाध्यक्ष, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समन्वयक चाइल्ड लाईन को निर्देशित किया गया है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाहों को अपने स्तर से रूकवाकर प्रतिमाह सूचना उपलब्ध कराये।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …