लगा्म(हरदोई) काजी ए शरआ जिला हरदोई व खानकाह ए सुगरविया (बड़ी सरकार) मोहल्ला मैदान पुरा के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती ने अवाम से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए अपने आप और दूसरों की भलाई के लिए हम और आपको कोविड-19 की गाइडलाइन पर अमल करते हुए नमाज अदा करना चाहिए। सब्र और शुक्र का दामन हाथ से ना छूटे बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है हमारा मुल्क ईद की नमाज से पहले ही गरीबों और कमजोरों का हक उन्हें दे दिया जाए ताकि वे भी ईद मना सकें। मस्जिद में सिर्फ 5 ही लोग मास्क लगाकर नमाज अदा करें और शासन प्रशासन का साथ दें। औलिया अल्लाह का अमल रहा है कि मुश्किल वक्त में उन्होंने सब्र और तहम्मुल से काम लिया हम सब लोगों को भी हर हाल में शुक्र अदा करते रहना चाहिए बस एक बात का ख्याल रखना है। कि कमजोर लोगो की मदद करते रहें परवरदिगार हमारी मुश्किलें जरूर आसान फरमायेगा।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …