उपनिरीक्षक ने गांव पहुंचकर गाइड लाइन के तहत अदा कराई ईद की नमाज़

बिलग्राम हरदोई । कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण दर को रोकने के लिए जो एहतियाती कदम उठाए हैं उसमें मस्जिदों में इमाम सहित पांच लोगों के नमाज़ अदा करने की बात जिला प्रशासन द्वारा बताई गई थी। ईद के मौके पर ईदगाहों में ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो सके उसके लिए बाकायदा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने हर नमाज़ होने वाले गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने का आदेश दिया था ताकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन हो सके इसी क्रम में कोतवाली बिलग्राम के उपनिरीक्षक अबरार हुसेन ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रहुला की ईदगाह पहुंच कर खुद पांच लोगों के साथ मिलकर नमाज़ अदा की और लोगों को ईद की बधाई दी वहां के इमाम कारी सुब्हान ताहिर ने लोगों से अपने अपने घरों में ईद की नमाज़ की जगह चाश्त की नमाज़ पढ़ने का हुक्म दिया और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद मनाने के लिए कहा इसी तरह बिलग्राम के मोहल्ला मैदानपुरा स्थित खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार सहित अन्य मस्जिदों में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नमाज़ अदा की गयीं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *