सोशल डिस्टेसिंग बनायें रखने के लिए दुकान के बाहर उचित दूरी पर गोले अवश्य बनवायें:-डीएसओ
हरदोई । जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आम जनमानस को निर्धारित दर पर आवश्यक वस्तुएं एवं दवायें उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील बिलग्राम में जे0पी0 मेडिकल स्टोर एवं ब्लाक मल्लावां में प्रकाश प्रोविजन स्टोर, आलोक सरन किराना स्टोर, हिमांशु किराना स्टोर, अशोक किराना स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, फाईन मेडिकल स्टोर तथा कल्याणी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की बिक्री तथा उपलब्धता की जानकारी ली गयी।
उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान ग्रहकों ने बताया कि आवश्य वस्तुएं एवं दवायें दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर पर दी जा रही है। निरीक्षण में कुछ दुकानों पर उचित दूरी बनाने हेतु गोले न बनायें जाने पर सख्त हिदायत दी गयी कि ग्रहकों में सोशल डिस्टेसिंग बनायें रखने के लिए दुकान के बाहर उचित दूरी पर गोले अवश्य बनवायें और बिना मास्क लगायें किसी ग्रहक को आवश्यक वस्तुएं एवं दवायें न दें।
——————————-