हरदोई । तहसीलदार सदर ने अवगत कराया है कि तहसील सदर में स्थित दो दुकानों एवं साईकिल स्टैण्ड की नीलामी/ठेका वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 01 जून 2021 को तहसील सदर परिसर मंेे पूर्वान्ह 11 बजे की जायेगी। उन्होने कहा है कि दुकान एवं साईकिल स्टैण्ड लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए नायब नाजिर से सम्पर्क करें।
——————————-