हरदोई।जिला प्रशासन एवं कोरोना योद्धा ग्रुप हरदोई के द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थानीय क्षत्रिय भवन में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्यमणित्रिपाठी, जिला कोविड टीकाकरण संयोजक डॉ राजेश अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से बचने हेतु टीकाकरण बहुत जरूरी है,सभी को अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीका लगवाए।
यूनिसेफ से संजू कश्यप एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन द्वारा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर आमजनमानस में जो भ्रांतियां है उसे दूर करने की आवश्यक्ता है, टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
शिविर संयोजक राजेश अग्निहोत्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना योद्धा ग्रुप द्वारा जल्द ही 18 वर्ष से यूजर के व्यक्तियों हेतु भी टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में डब्लू.एच.ओ. की एस. एम.ओ. डॉ सौम्या, एवं मोनीटर अरविंद सिंह सहित जिले की नोडल अधिकारी सुरभि राय ने शिविर में आकर व्यवस्थाएं देख कर टीम की सराहना की।
शिविर में जूनियर विद्यालय बरहा की प्रधानाध्यापिका मंजू वर्मा द्वारा लोगो को छात्राओं द्वारा बनाये गए मास्क भी वितरित किये गए।शिविर स्थल पर बनाये गए सेल्फी पॉइंट पर लोगो ने टीका लगवाने के बाद शेल्फ़ी सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगो को जागरूक किया।शिविर में टीकाकरण प्रभारी डॉ व्योम मिश्र,अखिलेश गुप्ता,नितिन पाल, रुचिता, रत्नावली, निशात जहाँ, मधु तिवारी ने शिविर में सहयोग प्रदान किया तथा लोगो को टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई।
शिविर के आये लोगो का पंजीकरण कर उन्हें समय से दूसरी डोज लगवाए जाने की सलाह भी दी गयी।
शिविर में कोरोना योद्धा ग्रुप से राजेश अग्निहोत्री, अमित सिंह, अशोक सिंह लालू, अखिलेश गुप्ता, मंजू वर्मा, नवल किशोर,प्रियम मिश्र, राजीव रंजन,संजीव रस्तोगी, सोनू महिंद्रा, अमिता मिश्र,डॉ आलोक सिंह, दुर्गेश दीक्षित सहित टीम के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।शिविर में प्रमुख रूप से राजा बक्श सिंह, राजेश सिंह, श्यामजी गुप्ता सहित अनेको लोग उपस्थित रहे