अपने गांव, जनपद, प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें:- अविनाश कुमार
हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज ब्लाक अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय भीठादानपुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कोरोना जांच एवं टीकाकरण का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का मात्र एक विकल्प है कोरोना जांच एवं टीकाकरण करना हैं, इसलिए गांव के सभी महिलायें एवं पुरूष प्राथमिकता पर अपनी कोरोना जांच कराये तथा 45 वर्ष से ऊपर के सभी महिला व पुरूष अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें।
उन्होने कहा कि टीकाकरण से अभी तक किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नही हुई है इस लिए घबराने एवं डरने की कोई आवश्यकता नहीं है और न ही किसी अफवाह पर ध्यान देना है, अपने गांव, जनपद, प्रदेश एवं देशवासियों के जीवन रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और घर से निकलने से पहले मास्क लगायें तथा बाजार तथा सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दूबे, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, एमओआईसी अहिरोरी एवं अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।