हरदोई।अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी क्रिएटिव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिताओं के साथ साथ प्रतिभागियों को कार्यशाला सा अनुभव देना है।
समिति के बैनर तले होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 20 जून से 15 जुलाई तक 10 ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनके माध्यम से घरों में ही रह रही प्रतिभाओं को कार्यशाला सा अनुभव दिया जाएगा। इस दौरान नृत्य, गायन, एक्टिंग, फैंसी ड्रेस, चित्रकला,मेहंदी,स्पीच, मॉडलिंग,बेस्ट कपल व बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गायन व नृत्य प्रतियोगिता में 35 वर्ष के अधिक के प्रतिभागियों का रुझान देखते हुए अलग वर्ग बनाया गया है। हर प्रतियोगिता में निर्णायक उस क्षेत्र के सेलिब्रिटी ही रहेंगे ताकि प्रतिभागियों को उनसे मिली टिप्स से अधिकाधिक लाभ मिल सके। बताया, प्रतियोगिताओं में 18 जून तक प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश के लिए नाम, उम्र व शहर के साथ दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करना है।
कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं के तौर पर अर्पणम सेवा संस्थान, आराध्या पब्लिक वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट, लक्ष्य एंटरटेनमेंट, कृष्णा डांस एकेडमी व जी टेन है। इस अवसर पर अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता, अमिताभ शुक्ला, रज्जन सिंह, आयुषी अस्थाना,साक्षी वर्मा,निधि शुक्ला,हरप्रीत कौर,पलक शर्मा,आयुषी रस्तोगी,नवल किशोर,अश्वनी गुप्ता आशु, अभय शाह व महेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।