हरदोई । जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज आवेदकों से उनके द्वारा कोविड-19 की कौन सी वैक्सीन व कितनी डोज ली गयी है, प्रथम एवं द्वितीय डोज (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), गत छः माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा है (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हज आवेदक हज-2021 पर जाने का इच्छुक है कि नही जैसी सूचनाएं मॉगी गयी है। जिन्हे हज आवेदकों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट ूूूwww.hajcommitee.gov.in पर ऑनलाईन हेल्थ वेरीफिकेशन में दर्ज करना है। हज आवेदकों को रजिस्टर्ड किये गये मोबाइल नम्बर का प्रयोग करना है, जिससे कि ओ0टी0पी0 अंकित करने पर सूचना दर्ज हो सके।
————————–