हज आवेदक को हज कमेटी ऑफ इण्डिया, की वेबसाइट पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ऑनलाईन हेल्थ वेरीफिकेशन में दर्ज करना होगाः-रोहित कुमार सिंह

हरदोई । जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज आवेदकों से उनके द्वारा कोविड-19 की कौन सी वैक्सीन व कितनी डोज ली गयी है, प्रथम एवं द्वितीय डोज (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), गत छः माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा है (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हज आवेदक हज-2021 पर जाने का इच्छुक है कि नही जैसी सूचनाएं मॉगी गयी है। जिन्हे हज आवेदकों को हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट ूूूwww.hajcommitee.gov.in पर ऑनलाईन हेल्थ वेरीफिकेशन में दर्ज करना है। हज आवेदकों को रजिस्टर्ड किये गये मोबाइल नम्बर का प्रयोग करना है, जिससे कि ओ0टी0पी0 अंकित करने पर सूचना दर्ज हो सके।

————————–

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *