कछौना/हरदोई। नगर के मोहल्ला रेलवेगंज पश्चिमी में पानी की टंकी के निकट गाटा संख्या-1703 राजस्व विभाग के अभिलेखों में बंजर भूमि में दर्ज है। परन्तु इस बंजर भूमि पर उक्त मोहल्ला निवासी संतोष कुमार आदि पुत्र स्व.सरजू प्रसाद ने नींव भरकर, कृषि उपकरणों को रखकर एवं शौचालय का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा है।
राजस्व विभाग द्वारा गाटा संख्या 1703 की बंजर भूमि की पैमाइश भी तीन बार की जा चुकी है एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बंजर भूमि को खाली कराने हेतु दबंगों को कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी दबंग व माफिया किस्म के लोग भूमि पर अवैध कब्जा किये हुए हैं और नगर पंचायत द्वारा उस भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाने में बाधक बन रहे हैं एवं घर की महिलाओं को आगे कर कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, महिलाएं गाली-गलौज व डंडा लेकर कार्य में बाधा डालती हैं। जिससे नगर पंचायत प्रशासन को पुलिस बल का सहारा लेना पड़ रहा है।
इसके अलावा दबंग व माफिया किस्म के लोग जिन्होंने बंजर भूमि पर कब्जा कर रखा है, वह जनप्रतिनिधियों से फ़ोन कराकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पर दबाव बना रहे हैं जिससे उन्हें कार्य कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है।