जिला अधिकारी के आदेश पर कब्र से खुद वाया जाएगा शव
हरपालपुर/हरदोई।।थाना क्षेत्र के चाऊपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि इलाज के नाम पर गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी 5 माह की मासूम पुत्री को 12 दिन पूर्व इंजेक्शन लगा दिया था। जिसकी उसकी हालत बिगड़ने लगी। तबीयत खराब होते देख कर उसे फर्रुखाबाद ले जाने के बात कही,जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की। कार्रवाई ना होने पर पीड़िता ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया। वही मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के आदेश जारी किए हैं।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के चांऊपुर गांव निवासी रिजवान ने जिला अधिकारी अविनाश कुमार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 20 मई को वह अपनी बीमार 5 माह की पुत्री रीवा को लेकर गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवा दिलाने के लिए गया था, जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी पुत्री को मना करने पर भी इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे फर्रुखाबाद ले जाने की बात कही ,वहीं रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसने पुलिस से भी मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने जब कार्यवाही नहीं की। जिला अधिकारी से शिकायती पत्र दिया मामला संज्ञान में आने पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के आदेश जारी किए हैं प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया है कि 3 जून को कब्र से शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदवा कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।