परिजनों ने लगाया टेन्ट मालिक पर लापरवाही का आरोप
टड़ियावां/हरदोईथाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में अपने घर के बाहर एक नाबालिग बच्चा खेलते समय टेन्ट के लोहे की पोल के चपेट में आकर करंट से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन उसके परिजन उसे टड़ियावां सीएचसी ले जा रहे थे,रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में शनिवार की रात कल्लू पुत्र भगन्ने निवासी हरिहरपुर की बेटी की शादी थीं।शादी में टेन्ट लगा था।वही पड़ोसी राजेश निवासी हरिहरपुर का 6 वर्षीय पुत्र नितिन बाहर लगें टेन्ट के पास खेल रहा था। अचानक वह टेन्ट के पोल की चपेट में आ गया।पोल में आ रही करंट से बुरी तरह झुलस गया,सीएचसी टड़ियावां ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।उक्त प्रकरण में कोतवाल राय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर टेन्ट मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।