जरूरतमंदों को बांटने के लिए भेजा जा रहा सड़ा अनाज

हरदोई।आपदा में भी अवसर तलाशने में अधिकारी बाज नही आ रहे हैं,गरीबो के हक़ पर डांका डाल कर अपनी जेबें भरने से फुरसत नही। मामला हरियावां ब्लॉक के बिजगवां गोदाम का है जहाँ गांव में राशन की दुकानों पर भेजे जाने वाले राशन की गुणवत्ता इतनी घटिया थी कि खुद गोदाम प्रभारी विजय कुमार सिंह ने माल की वापसी के लिए सोमवार को उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही।
गोदाम प्रभारी ने बताया कि पूरा ट्रक गेंहू गीला और सड़ा हुआ है,हमने जब पिहानी गोदाम प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा जो गेंहू छांट कर उतार लो,लेकिन हम पूरी गाड़ी के गेंहू कैसे छांटेंगे?। जिसे हमने उतारने से मना कर दिया। चौकाने वाला खुलासा तब हुआ जब ट्रक ड्राइवर ने गोदाम प्रभारी विजय कुमार को बताया कि पूरा गेंहू गीला और सड़ा हुआ बोरियों में भरा गया है और बोरियां भी हाथ से सिली हुई हैं।आखिर में प्रश्न यही उठता है कि कब तक जिम्मेदार लोग ग़रीबो का शोषण करते रहेंगे,और अपनी इन घटिया करतूतों से सूबे के साफ सुथरी छवि के मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के सपने को ठेंगा दिखाते रहेंगे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *