बिलग्राम/ हरदोई। बिलग्राम विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रणेना हबीबनगर निवासी रेनू पत्नी रामशंकर उम्र 45 की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला धूप में अपने कपड़े सुखाने के लिए घर के बाहर बंधी डोर पर आई थी।तभी अचानक वो बिजली के तार की चपेट में आ गई।इस हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई।गम्भीर हालत में उसे सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया।जहाँ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि खम्भे में लगा हुआ केबिल बॉक्स खुला हुआ था।जिसके टूटे हुए तार से महिला को करेंट लगा।जिसके चलते उसकी मौत हो गई।मृतका के परिवार में दो बेटे राहुल व रोहित के अलावा 3 बेटियां हैं जिसमें दो की शादी हो चुकी है। अपनी मां के दुर्घटना से बच्चों सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …