पाली/हरदोई।भरखनी ब्लॉक की लखनौर व कन्हारी ग्राम पंचायतों में निष्पक्ष उप चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। मतदान के दौरान दोनों मतदान केंद्र को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारी पूरे समय तक मौके पर डटे रहे ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव या गड़बड़ी न हो सके।
आपको बताते चलें कि हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को मात देकर विजयी रहे। लखनौर ग्राम पंचायत के प्रधान रमेश सिंह व कन्हारी ग्राम पंचायत के प्रधान संजय उर्फ गुड्डू कटियार की कोरोना के चलते मौत हो गई थी उसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन द्वारा इन दोनों ग्राम पंचायतों में शनिवार को उपचुनाव कराया गया चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रों को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया पुलिस पीएसी के जवानों के साथ जहां जिलाधिकारी ने पुलिस कप्तान अजय कुमार के साथ पोलिंग सेंटर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया वहीं लखनौर मतदान पर एसएसपी कपिल देव सिंह,क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के साथ थानाध्यक्ष पचदेवरा पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए रहे, जिसकी वजह से दोनों मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …