बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पसनेर में तैनात लेखपाल को गांव जाते समय अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर लेखपाल बुरी तरह घायल।
जानकारी के अनुसार लेखपाल तौसीफ अहमद अपने कार्य क्षेत्र के ग्राम पसनेर को सुबह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब वो पसनेर के करीब पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए लोगों ने देखते ही उन्हें दौड़ कर उठाया और हालत को देखते हुए सीधे कानपुर लेकर चले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि लेखपाल तौसीफ अहमद कन्नौज जिले के कस्बा समदन के रहने वाले हैं वो पिछले कई सालों से तहसील बिलग्राम में तैनात हैं
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …