कछौना(हरदोई): थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत ग्राम मरेउरा में एक मजदूर ने माली हालत खराब होने पर शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र बघौली के ग्राम मरेउरा में मुलायम पुत्र भीकम लाल उम्र 34 वर्ष ने परिवार की माली हालत खराब होने पर शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं। वह परिवार का भरण पोषण मजदूरी करके करता था। लॉकडाउन के चलते रोजगार छीन गया। परिवार को चलाने का संकट खड़ा हो गया। पंचायत चुनाव के कारण ग्रामों में मनरेगा योजना भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी। परिवार भरण पोषण के संकट के चलते पत्नी मायके चली गई। वह परेशान रहने लगा। भोजन का संकट भी है। गरीबी से तंग आकर उसने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता