हरपालपुर,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुरवा गांव गुरुवार की रात में बाड़े में बंधी एक सैकड़ा से अधिक भेड़ो की जंगली जानवर के हमले से मौत हो गई है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम किया है।कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुरवा गांव निवासी एक ही परिवार के वीरपाल, श्रीपाल, राजकुमार,लेखपाल व सुरजीत की गांव के बाहर बॉडे में एक सैकड़ा से अधिक भेड़े मौजूद थी। गुरुवार की रात जंगली जानवर बाड़े में घुस गया। जिससे दीवार पलट जाने के कारण कुछ की मौत हो गई कुछ भेड़ों की जंगली जानवर के हमले से मौत हुई है जिस के हमले से एक सैकड़ा से अधिक भेड़ो की मौत हो गई है। सूचना पाकर पर पशु चिकित्सा अधिकारी हरपालपुर डॉक्टर संतोष वर्मा ने मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम किया है। उन्होंने बताया कि जंगली जानवर ने कुछ भेड़ों पर हमला किया। भेड़ों की खासियत है कि अगर किसी एक भेड़ पर हमला होता है। तो सब एक दूसरे के ऊपर चढ जाती हैं। जिससे दम घुटने से अन्य भेडो की भी मौत हो जाती है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …