हरपालपुर,हरदोई।विकास क्षेत्र के 40 ग्राम प्रधानों व 423 ग्राम पंचायत सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।एडीओ पंचायत रमेश प्रकाश दीक्षित ने बताया कि विकास खंड की कुल 63 ग्राम पंचायतों में 23 प्रधानों को पहले ही शपथ ग्रहण कराई जा चुकी है। जबकि कोरम के अभाव में 40 प्रधान शपथ नहीं हो सके थे। पलिया ग्राम पंचायत के महिला ग्राम प्रधान कमला देवी, खसौरा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान भारती सिंह, हरपालपुर ग्राम पंचायत से सज्जाद मंसूरी, भूसेहरा ग्राम पंचायत के रारा यादव, आदि 40 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली है ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव के बाद शुक्रवार को शेष 40 प्रधानों तथा 423 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …