हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के उमरौली जैतपुर गांव में खुलेआम कच्ची शराब बेचने का एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।अरवल थाना क्षेत्र के उमरौली जैतपुर गांव निवासी एक व्यक्ति अपने घर पर एक पेप्सी की बोतल में लोगों को कच्ची शराब बेचते हुए नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बताते चलें कि अरवल थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होना आम बात हो गई है कि कई गांवों में कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुकी है वहीं देखा जाए तो कच्ची शराब माफिया आम जनमानस लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन जान कर भी अंजान बना हुआ है। अभी कुछ दिन पूर्व अलीगढ़ शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की थी ,लेकिन अरवल थाना क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा जोरों पर फल फूल रहा है।सूत्रों की माने तो कच्ची शराब का धंधा अरवल पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन चुका है कच्ची शराब माफियाओं पर अरवल पुलिस हर माह मोटी रकम लेकर उन्हें खुलेआम शराब माफिया कच्ची शराब की बिक्री कर रहे हैं। वही उमरौली जैतपुर गांव में कच्ची शराब बिक्री करने वाले के इतने हौसले बुलंद है कि वह खुलेआम शराब बेच रहा है जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …