शादी का झांसा देकर युवक ने कई महीनों तक किया शारीरिक शोषण
पाली,हरदोई।बनारस जनपद की रहने वाली एक विधवा महिला ने थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण और गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोपों को लगाते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र निवासी वाराणसी की शादी करीब 10 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद सीमा देवी अपने पति के साथ काम की तलाश में पंजाब चली थी। पंजाब में पति मजदूरी का काम करता था। शादी के 9 साल बाद सीमा के पति की पंजाब में ही बीमारी के चलते मौत हो गई।पति की मौत के बाद सीमा के पड़ोस में ही रह रहे पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर चठिया गांव निवासी अनिल पुत्र रामसेवक यादव के संपर्क में आ गई।महिला के अनुसार दोनों लोग रजामंदी के साथ पति-पत्नी की तरह एक दूसरे के साथ रहने लगे।इस दौरान लॉक डाउन लग जाने की वजह से अनिल महिला को पंजाब से लेकर फर्रुखाबाद आकर रहने लगा। लगभग 4 महीने दोनों लोग फरुखाबाद रहे। इस दौरान विधवा महिला गर्भवती हो गई, जिसके बाद अनिल ने बहला-फुसलाकर महिला का 2 महीने का गर्भपात करा दिया ,जिसके बाद काम की तलाश में दोनों लोग दिल्ली चले गए दिल्ली मे 1 महीने रहने के बाद अनिल के परिजन दिल्ली पहुंच गए और दोनों लोगों की कोर्ट मैरिज कराने की बात कहकर दोनों लोगों का वापस फर्रुखाबाद ले आए।फर्रुखाबाद बस अड्डे पर विधवा महिला को छोड़ अनिल अपने परिजनों के साथ रफूचक्कर हो गया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने पाली थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी है।इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष वेणी माधव त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया कि कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …