बिलग्राम हरदोई। । हरदोई मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास अचानक देर रात ओवरटेक कर रहा ट्रक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक परिचालक बाल बाल बच गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाँवा मील से चीनी लादकर कानपुर की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें फिल्हाल कोई हताहत नहीं हुआ ट्रक चालक नीरज ने बताया कि रोज की तरह हरियाँवा मिल से चीनी लादकर कानपुर के लिए जा रहा था तभी दो बाइक ओवरटेक कर रहे थे उन्हें बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिससे चालक परिचालक बाल-बाल बच गए।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …