बिलग्राम हरदोई। । नगर के मोहल्ला मलकंठ निवासी शशि कुमार पुत्र अर्जुन 38 वर्ष निवासी मोहल्ला मलकंठ का शुक्रवार अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई उसी कारण पति शशि कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार शशी कुमार की शादी 15 वर्ष पहले ग्राम इयहा थाना संडीला में हुई थी उसके 4 बच्चे भी हैं। लोगों के मुताबिक आए दिन पति पत्नी का विवाद हुआ करता था शशि कुमार नशे का आदी था पति से झगड़े के बाद पत्नी के मायके जाने से पति शशि कुमार ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फांसी पर झूल रहे शव को उतारा और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया ।
