हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर सपा एमएलसी डा. राजपाल कश्यप ने लगाए जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप, सुनें उनकी जुबानी जिला प्रशासन व सरकार पर किस प्रकार लगाए गए आरोप
हरदोई।सपा MLC राजपाल कश्यप ने लगाए गंभीर आरोप, भाजपा के ईशारे पर पुलिस प्रशासन सदस्यों का कर रहा उत्पीड़न, जिला पंचायत सदस्यों कों प्रताड़ित कर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने का लगाया आरोप, रात में सदस्यों कों पकड़कर पुलिस ने दवाब में वोट डलवाया-राजपाल, बीजेपी के पास जीत का आंकड़ा छूने के लिए नहीं थे पर्याप्त सदस्य, डीएम और एसपी पर बीजेपी के एजेंट की तरह कार्य करने का लगाया आरोप, 72 में 71 जिला पंचायत सदस्यों ने अभी तक की वोटिंग, भाजपा समर्थक मुकेश अग्रवाल ने एकतरफा जीत का किया दावा, विपक्ष के सवाल पर कहा कि आरोप लगाना विपक्षियों का काम है।