हरदोई/ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रेमावती ने समाजवादी पार्टी की मुन्नी देवी गौतम को 59 मतों से हराया 72 सदस्यों वाली जिला पंचायत में 71 मत पड़े, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार को 65 मत और सपा को मात्र 6 मत मिले हालांकि सपा के पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप बार बार जिला प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाते रहे।















