हरदोई।कोविड 19 से मुक्ति के लिए खाटू श्याम से प्रार्थना स्वरूप श्याम गुणगान भजन संध्या का आयोजन प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के तहत राग सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था द्वारा रेलवेगंज में सम्पन्न हुआ।
सीमित भक्तजनों के बीच प्रारंभ हुए इस भजन संध्या की शुरुआत आगरा से आई दृष्टि ज्योति ने”इतना क्या कम है ओ मेरे दाता” से की। इसके बाद फरुखाबाद से पधारे अजित जैन ने कोविड 19 की इस मुश्किल घड़ी में भगवान खाटू श्याम को बुलाते हुए”हारे के सहारे आ जा, तेरा दास पुकारे आ जा, हम तो खड़े तेरे द्वार, सुनके करुण पुकार” अपनी अरदास लगाई। हरदोई से मौजूद मनोज अग्रवाल ने “नैना लागे रे”और “लागा चुनरी में दाग,छुड़ाऊं कैसे” सुनाकर लोगो को भावविभोर कर दिया। गायक संकेत तिवारी ने”ये प्रार्थना दिल की अस्वीकार नही होगी,पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी”सुनाया तो गायक सुनील त्रिवेदी ने “आ जाओ घनश्याम हमारे कीर्तिन में” सुनाया। गायिका स्मृति मिश्रा ने”ले लो शरण कन्हैया” तो मनीष मिश्रा ने”मेरे सपनों में आते है खाटू के बाबा श्याम” सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व अंकित जैन ने”दीनानाथ मेरी लाज” तो दृष्टि ज्योति ने “कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार” से अपनी बेहतरीन भजन गायिका का प्रदर्शन किया।
समापन श्याम आरती से हुआ,जिसमें नवीन अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल,उमेश मिश्र, राज अग्रवाल,रीतू,स्नेहा, निधि,खुशी,प्रियन्श,भव्या, दर्श आदि लोग मौजूद रहे।