हरदोई। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में अस्था व्यक्त करते हुए संडीला निवासी आशीष कुमार पांडे, गगनदीप शुक्ला, कृष्ण कुमार पांडे, जियाउल हक, मोहम्मद आवेश ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और कहा कि नौजवान लागातार समाजवादी पार्टी की नीतियों व अखिलेश यादव जी के विकास की नीति से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी से जुड़ रहें है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में नौजवान, बेरोजगार, किसान सभी परेशान हैं ।सरकार न रोजगार दे रही है न नौकरी, डीजल पेट्रोल महंगा होने से गरीब किसान व आम जनता बहुत परेशान है। बढ़ती हुई महंगाई किसानों व मध्यमवर्गीय लोगों की कमर तोड़ रही है। घरेलू गैस सिलेंडर 900 रु के करीब पहुँचने से घरों का बजट बिगड़ गया है। कानून व्यवस्था बहुत खराब है, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है।जिला पंचायत चुनाव जनता से हुआ सपा ने बड़ी जीत दर्ज की ।डीएम कप्तान पुलिस प्रशासन के दम पर चुनाव हुआ ,तब बीजेपी जीती। 2022 में फिर जनता वोट करेगी तो फिर सपा जीतेगी और बीजेपी को सत्ता की बाहर कर देगी। इस अवसर पर अमित सिंह मीतू, रियासत खां,चंदन यादव,सिराज, रेहान आदि लोग मौजूद रहे।