कांग्रेस ने किया मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का घेरा
हरदोई।कांग्रेस द्वारा विकास खण्ड हरियावां की ग्राम पंचायत बाबूपुर कचनारी में ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी और भृष्ट कार्यशैली के विरोध में पात्रों व मजदूरों के साथ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया।इस संदर्भ में एक ज्ञापन जिला विकास अधिकारी को सौपते हुए एक सप्ताह में कार्यवाही की मांग की गई।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि बाबूपुर कचनारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा पूर्व प्रधान के पुत्रों व सगे सम्बन्धियों को आवास दिए गए व जिनके पक्के मकान पहले से बने हैं उन्हें भी आवास दिए गए थे जबकि पात्र लाभार्थी अभी भी वंचित हैं।जिनमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया और आवास अपूर्ण ही रहे।अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बिना उच्च अधिकारियों को अवगत कराए ब्लॉक के आवास बाबू व पूर्व प्रधान के साथ मिलकर बैंकों से पैसे निकालकर बंदरबांट किया गया।जिसकी जाँच उच्च अधिकारियों द्वारा की जाए।यदि एक सप्ताह में इस भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गयी तो पात्र,लाभार्थियों व मजदूरों के साथ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जमील अहमद अंसारी, निर्भान सिंह यादव,दीप सिंह गौर,श्रीप्रकाश मिश्रा के साथ जोगेंद्र,कमला देवी,पट्टे लाल, रोशनलाल,शांति देवी, अमरनाथ वर्मा,राम सिंह, वीरेंद्र पाल,अनुज कुमार, प्रमाई लाल,संजय, जगतपाल,पुनीत कुमार, आदि पात्र ग्रामीण मौजूद रहे।