हरपालपुर/हरदोई।ब्लॉक प्रमुख पद के समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अनोखेलाल कश्यप के नामांकन में शामिल होने आए सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने आरोप लगाया कि डीएम एसपी व थानेदारों की बदौलत भाजपा ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद पूरा प्रशासन ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव जिताने में लगा हुआ है। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका जा रहा है।उनके खिलाफ फ़र्जी मुकदमे लिखे जा रहे हैं। शाहाबाद में सपा समर्थित प्रत्याशी को नामांकन करने से रोका गया।वहीं सांडी के पूर्व ब्लाक प्रमुख को रात में ही पुलिस ने उठा लिया। एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में चुनाव नहीं हो रहा है लूट हो रही है,अपरहण हो रहे हैं।प्रत्याशियों के प्रस्तावको को उठा लिया गया।हरपालपुर में भी सपा प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका गया। यह सब जनता देख रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनता से हार चुकी है जनता से हारने के बाद अब आज बीजेपी अपने थानेदारों व कप्तानों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा प्रत्याशियों को नामांकन पत्र ही नहीं मिल पाए, काउंटर बंद कर दिए गए। बीजेपी के अन्याय अत्याचार के खिलाफ अगर कोई लड़ रहा है सदन से लेकर सड़क तक तो समाजवादी पार्टी लड़ रही है।