हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के तेरा परसौली गांव निवासी सांडी के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह यादव व उनके पिता गया प्रसाद के विरुद्ध अरवल थाने में जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अरवल थाना क्षेत्र के तेरा पुरसौली गांव निवासी जंग बहादुर सिहं पुत्र मदनपाल सिंह की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बुधवार की सुबह वह ट्रैक्टर से अपना खेत जोत रहा था। तभी तेरा पुरसौली गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह व उनके पिता गया प्रसाद आ गए और खेत जोतने से मना किया। जिस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह ने लात घुसों से उसे मारा पीटा तथा उसके ऊपर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर कर दिया। अरवल पुलिस, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह को रात में ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं सांडी ब्लाक मुख्यालय पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र यादव की पत्नी शशि यादव नामांकन पत्र दाखिल करने गई थीं,उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका नामांकन पत्र फाड़ दिया गया और दूसरे सेट पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर पाया है। जिसकी चर्चाएं क्षेत्र में जोरो से हो रही हैं। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूर्व ब्लाक प्रमुख को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।