हरपालपुर/हरदोई।ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित संकुल शिक्षक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सोमनाथ विश्वकर्मा ने सभी संकुल शिक्षकों को निर्देशित किया कि सभी शिक्षक यू डाइस प्रपत्र एसीआर, विद्युत कनेक्शन, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा ग्राम शिक्षा निधि में अप्रयुक्त धनराशि वापस का प्रमाण पत्र खाद्यान्न व परिवर्तन लागत का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों के अभिभावकों के खाता संख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक कक्ष में पंखों की उचित व्यवस्था न होने पर बैठक में आए शिक्षकों को चिलचिलाती गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ शिक्षक तो हाथ से हवा करते नजर आए।बैठक में सर्वेंद्र सिंह,अमित औदीच्य,एआर पी ने मिशन प्रेरणा ई पाठशाला मोहल्ला क्लास ऑफलाइन शिक्षण आदि अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में रामचंद्र सिंह प्रेम चंद शर्मा, वीरपाल कठेरिया, सौरभ यादव, लल्लू सिंह, संकुल शिक्षक मौजूद रहे।