हरपालपुर/हरदोई।ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज शनिवार को होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के मतदान को लेकर व् निरीक्षण किया।
निरीक्षण में ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट पर कूड़े का अंबार देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय में बने सरकारी आवासों में कर्मचारियों के अलावा अगर कोई भी अन्य व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी विजयेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।