हरदोई।सचिव/तहसीलदार, विधिक सेवा प्राधिकरण बिलग्राम ने बताया है कि माह जुलाई 2021 की तहसील सभागार बिलग्राम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार बिलग्राम सुशील कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रोटोकाल नियमों का पालन करते हुए किया गया, जिसमें उपस्थित कर्मचारियों तथा पराविधिक स्वयं सेवकों को मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर के विषय में विधिक जानकारी दी गयी, जिसमें पराविधिक स्वयं सेवक संघ के सदस्यगण प्रदीप कुमार (लीगल ऐड क्लीनिकल) तथा रईस पाल, जुलैखा खातून, उमेश दोहरे, शिव प्रताप, प्रमोद कुमार कुशवाहा, शिशूपाल सिंह, समर सिंह, आशीष तिवारी, आनन्द कुमार,जेवा खान आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …