हरदोई।जनपद की विकास खण्ड टड़ियावां की ग्राम पंचायत बोझवा में जहां निवर्तमान ग्राम प्रधान अंजू वर्मा व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत निधि से प्राथमिक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने के लिए मिशन कायाकल्प के तहत स्कूल में लगाये गए टायल्स व लगाने में प्रयोग किया गया मानक विहीन सामग्री से 1वर्ष के अंदर ही टायल्स दीवार छोड़ दिये हैं,पत्थर चिटक गये हैं।जो जिम्मेदार निवर्तमान ग्राम प्रधान व सचिव की हकीकत बयां कर रहे हैं।
उक्त सम्बंध में जब एडीओ पंचायत अरविंद वर्मा से वार्ता हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव के भ्रष्टाचार की करतूत के बारे में न कहकर पुनः टायल्स लगवा देने की बात कही।वहीं मामले में बीडीओ टड़ियावां संध्या रानी ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है।उक्त विद्यालय में अगर टायल्स उखड़ गए हैं,मानक विहीन हैं तो मामले की जाँच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।