बिलग्राम/ हरदोई। बिलग्राम ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ने सपा प्रत्याशी कप्तान सिंह यादव को हराकर ब्लाक प्रमुखी पर अपना कब्जा जमा लिया है।नोमिनेशन के दौरान सिर्फ सपा और भाजपा ने अपने अपने पर्चे दाखिल कर एक दूसरे को टक्कर देने की ठानी थी।शनिवार को सुबह से ही ब्लाक के सारे बीडीसी अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आना शुरू हो गये थे जिसमें दोपहर तीन बजे तक स्थिति साफ हो गयी और मुन्ना सिंह का जीतना तय हो गया। ब्लाक क्षेत्र के सभी 104 बीडीसी ने वोट डाले।भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह मुन्ना ने 93 वोट हासिल किए जबकि सामने टक्कर दे रहे कप्तान सिंह को सिर्फ़ 11 मत ही मिल सके। जिसके चलते सतेंद्र सिंह मुन्ना ने 82 वोटों से बड़ी आसानी से विजय प्राप्त कर ली। जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विकास कार्यों के लिए जो भी धन आयेगा, उससे अधिक से अधिक विकास कार्य कराया जायेगा। समर्थकों से घिरे सत्येंद्र सिंह ने बाबा मंसानाथ मंदिर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने भी सत्येंद्र सिंह मुन्ना को फूल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …