January 29, 2026 9:59 pm

सड़क पर उतरी सपा किया जोरदार प्रदर्शन

ढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा

बिलग्राम हरदोई। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार को घेरा बिलग्राम तहसील मुख्यालय पर मल्लावां बिलग्राम विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता लामबंद हो गये और प्रशासन की सख्ती के बावज़ूद सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति संबोधित सोलह सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी बिलग्राम को सौंपा।

जिसमें बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि जिस तरह हाल ही में हुए ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा की गयी धांधली से लोकतन्त्र की हत्या हुई है। और बढ़ती महंगाई , बिगड़ती कानून व्यवस्था , नौजवानों की बढ़ती बेरोजगारी , किसानों पर थोपे जा रहे काले कृषि कानून , महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध , स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से जनता त्रस्त है, सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाये जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में बीजेपी सरकार के इशारे पर प्रशासन व बीजेपी के नेताओं , कार्यकर्ताओं ने धांधली कर चुनाव जीता है । पूरे प्रदेश में लगभग सभी जिलों में सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन व बीजेपी के नेताओं ने सपा के व निर्दलीय प्रत्याशियों को मारपीट व गोली बारी करके नामांकन नहीं करने दिया ।पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति महोदय से गंभीरतापूर्वक विचार कर समस्याओं के समाधान के लिए गुजारिश की है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, पूर्व विधायक ब्रजेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव यादव ब्रजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भइया अफसर अली, बिलग्राम नगर अध्यक्ष मोहम्मद सईद, अजबू यादव, विवेक कुमार, मोहम्मद खालिद हरपाल यादव, मोहम्मद नफीस, दिलशाद, इरशाद मोहम्मद मोबीन रहुला सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें